मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। आज विधानसभा की कार्यवाही के पहले कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर पहुंचे थे। कांग्रेस विधायक कुंभकरण के सामने बीन बजाते नजर आए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कुंभकरण से पूछा- आप जनहित के मुद्दों पर क्यों जाग नहीं रहे। अंगूठे नाटक के माध्यम से सरकार पर तमाम तरह के सवाल खड़े किए गए। लाडली बहन, भ्रष्टाचार, परिवहन घोटाला, नर्सिंग घोटाला का नाटक के माध्यम से जिक्र किया गया।
मंत्री करण वर्मा बोले- सरकार सोई नहीं जाग रही है
कांग्रेस के रंग पंचमी मनाने पर मंत्री सारंग ने कहा- गुट और गिरोह में बंटी कांग्रेस में अपनी कुर्सी बचाने के लिये त्यौहार मना रहे हैं। कांग्रेस द्वारा हिन्दू त्यौहार मनाना खुशी की बात, पहले हिन्दू त्योहारों से परहेज करती थी, केवल तुष्टिकरण की राजनीति के कारण कांग्रेस ने पहले ना होली मनाई ना ही दीपावली, लेकिन अब गुटबाजी के कारण मना रही है। कांग्रेस के कुंभकरण वाले प्रदर्शन पर मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा जनता के काम लगातार हो रहे हैं। सरकार सोई नहीं जाग रही है। किसानों को लाभ देने का हम काम कर रहे हैं। हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं।
Comments (0)