दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग को लेकर आवाज उठ रही है। हिंदू संगठनों की यह मांग जोर पकड़ रही है। हिंदू संगठनों का कहना है कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए और अष्टमी-नवमी पर शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए। इस मांग को लेकर वे मंत्री को ज्ञापन देंगे।
मीट बैन की गूंज!
दरअसल, मध्य प्रदेश में नवरात्रि के दौरान मांस और शराब की दुकानें बंद करने की मांग की गई है। हिंदू संगठनों ने इस मुद्दे पर जोर दिया है और इस संबंध में मंत्री को ज्ञापन देने का फैसला किया है। इन संगठनों का कहना है कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए नवरात्रि के दौरान मांस और शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए। बता दें कि दिल्ली में ऐसी मांग पहले ही उठ चुकी है और अब मध्य प्रदेश में भी यह मांग जोर पकड़ रही है। अष्टमी और नवमी पर शराब की दुकानें बंद करने की भी मांग की जा रही है।
30 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि
बता दें कि चैत्र नवरात्र की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है, जो हिंदू धर्म के लिए सबसे पवित्र त्योहारों में से एक माना जाता है। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लिए ईद का त्योहार बहुत खास होता है, जो इस बार 31 मार्च या 1 अप्रैल को मनाया जाएगा। इन दोनों त्योहारों के बीच मीट पर राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली में भाजपा के कुछ विधायकों ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है। वहीं अब मध्यप्रदेश में भी 9 दिन मीट बैन करने की मांग उठने लगी है।
Comments (0)