बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की जबरदस्त मुठभेड़ में कुल 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया. बीजापुर पुलिस ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर पुलिस थाने के अंतर्गत वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सली मारे गए हैं. वहीं चार नक्सलियों को कांकेर में मार गिराया गया. हालांकि इसमें एक जवान भी शहीद हो गए..
छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली ढेर
गुरुवार सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है. बीजापुर के गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ अभी जारी है. मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर था.
दरअसल, बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में थाना गंगालूर क्षेत्र के अन्तर्गत नक्सल विरोधी अभियान पर डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम निकली थी, ऑपरेशन के दौरान गुरुवार सुबह माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग चली ,जिसके बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान भी शहीद हो गए.
Comments (0)