मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी का प्रदेश में दौरा हो रहा है। कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी प्रदेश के विंध्य संभाग के तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। विंध्य में बैठक के साथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
जानकारी के अनुसार हरीश चौधरी 26 से लेकर 28 मार्च तक सतना, रीवा और सिंगरौली जिले की कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।इस बार की विधानसभा चुनाव में विंध्य को 30 सीटों में सिर्फ पांच सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी। जिम्मेदारी मिलने के बाद से प्रदेश प्रभारी लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे तीन दिन के मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
Comments (0)