मध्य प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिंता जताई है। उन्होंने मामले को लेकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है बल्कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर पत्रकारों से चर्चा भी की। कमलनाथ ने कहा- मध्यप्रदेश कानून अव्यवस्था की राजधानी बनता जा रहा है। मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बनता जा रहा है। पूरा देश आज मध्य प्रदेश की तरफ देख रहा है और ये हालात हैं।
कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार पर हमलावर
बता दें कि प्रदेश के मऊगंज जिले में बीते शनिवार को भड़के दंगे में एक पुलिसकर्मी (एएसआई) की मौत हो गई थी जबकि थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी और तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मऊगंज जिले के शाहपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आदिवासी युवक की मौत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई थी। हालात इतने बिगड़ गए कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया, जिसके बाद भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात करना पड़ा। इस मामले को लेकर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार पर हमलावर है।
Comments (0)