भोपाल में भी रंगपंचमी धूमधम से मनाई जा रही है। गली-गली, चौक-चौराहों और कॉलोनियों में रंगों और गुलाल की बौछार हो रही है। छोटे-बड़े सभी उम्र के लोग अबीर-गुलाल उड़ाते हुए, ढोल की थाप पर नाचते-गाते और एक-दूसरे को रंग लगाकर रंगपंचमी का आनंद ले रहे हैं। इस दौरान लोगों पर टैंकरों से रंगों की बरसात की गई।
रंगपंचमी पर खूब उड़ा रंग- गुलाल
बुधवार को पुराने भोपाल से रंगपंचमी का भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस के दौरान झांकियां भी नजर आई, जिनमें शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और ब्रज की होली की झलक देखने को मिली।
Comments (0)