मध्य प्रदेश में शुक्रवार को नए सिस्टम के चलतेकई जिलों में बारिश हुई, वहीं कुछ जिलों में तेज धूप और उमस रही। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन सहित कई जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। सतना, टीकमगढ़ और दतिया में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर और टीकमगढ़ जैसे जिलों में हल्की से तेज बारिश हुई। कुछ जिलों में दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। राजधानी भोपाल में दिन भर तेज धूप के चलते तापमान में बढ़ोतरी देखी गई।
Comments (0)