आज के दौर में, लोग आंखों से काजल चूरा कर ले जाए तो भनक तक न लगे। चोरी, लूट-पाट जैसे मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दुकान ऐसी है जहां न मालिक है और न नौकर। बस सारा काम भगवान भरोसे चल रहा है। इस दुकान पर शहर से ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं।
क्या है खास
हम बात कर रहें है लड्डू गोपाल की मिठाई दुकान की। दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक भक्त ने लड्डू गोपाल के लिए मिठाई की दुकान खोली है। जिसकी खास बात ये कि इस दुकान में न मालिक बैठता है और न नौकर। दुकान में लोग आते है और लड्डू गोपाल की देखरेख में खरीदारी करते हैं। यह दुकान विश्वास और ईमानदारी पर टिकी हुई है।
मिठाई की दुकान में है सेल्फ सर्विस
बदलते वक्त के साथ होटलों और रेस्टोरेंट में सेल्फ सर्विस की सुविधा हो गई है। लेकिन मिठाई की दुकान में भी सेल्फ सर्विस हो? ये तो अब तक नहीं देखी गई। इसी बीच जबलपुर की ‘लड्डू गोपाल मिष्ठान’ चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसकी चर्चा सिर्फ जिले में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश में हो रही है। दुकान के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसे देख दूर दूर से लोग मिठाई खरीदने पहुंच रहे हैं। इस मिठाई दुकान में न तो कोई काउंटर है न कोई कैशियर है न कोई पैसे देने वाला है। बस आपको जितने लड्डू चाहिए उठाइए और उसके बदले का अमाउंट या तो ऑनलाइन ट्रांसफर कीजिए या फिर दान पेटी में डालिए।
Comments (0)