कल मध्यप्रदेश विधानसभा में फूलों से होली खेली गई... इस दौरान सत्ता पक्ष (भाजपा) के नेताओं ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश की। वहीं विपक्षियों यानी कांग्रेस के नेताओं को भी अपने रंग में रंग लिया। इस दौरान इंदौर के एक नम्बरी विधायक और काबिना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर भी फूल बरसाते हुए फोटू खींचवाए। इस दौरान दौरान विजयवर्गीय ने कहा कि इस फाग उत्सव के आत्मीय रंग में रंगकर मन आनंदित हो उठा... इस ''रंगीले आयोजन'' को प्रेम, विश्वास और प्रदेश के विकास का रंग भी बताया गया।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित अनेक भाजपा-कांग्रेस के नेता मौजूद रहे..!
नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने कहा - "मध्यप्रदेश विधानसभा में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें सद्भावना और उल्लास के रंग बिखरे। फूलों की होली खेलकर सभी ने आपसी सौहार्द्र और एकता का संदेश दिया। इस रंगों के पर्व ने सदन में एक खुशनुमा माहौल बनाया और सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं।
Comments (0)