रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर सामने आ रही है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के पार्वती नगर में बच्चा चोरी मामले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बच्चा चोरी के शक में लोगों ने एक महिला को रंगे हाथों पकड़ने का दावा करते हुए जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि महिला इलाके से बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश कर रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही खम्हारडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची, हालात को काबू में लिया और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाकई बच्चा चोरी की कोशिश हुई थी या फिर यह सिर्फ अफवाह का मामला है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
रायपुर में विधानसभा क्षेत्र के CSP वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सुबह 4.30 बजे पार्वती नगर की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि स्लम बस्ती से महिला बच्चे को चुराने का प्रयास कर रही थी, पुलिस को सुचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं की भीड़ ने महिला को घेर लिया था। महिला को भीड़ से रेस्क्यू किया गया और फ़िलहाल उसे प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
Comments (0)