कारगिल विजय दिवस पर मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। वहीं इसे लेकर प्रदेश में अब सियासत शुरू हो गई है।
अग्निवीर छलावा -जेपी धनोपिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधि सलाहकार जेपी धनोपिया ने कहा कि अग्निवीर छलावा है। वैकेंसी है तो नियमित सेवा में रखा जाना चाहिए। शॉर्ट कमीशन में भी 5 साल के लिए पेंशन होती है। सेना सेवा में जवान का दर्जा मिलना चाहिए। आरक्षण सिर्फ आई वॉश करने के लिए दिया गया है। लोग आवाज ना उठाएं, मुद्दे को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर नियमित कर दे तो आरक्षण देने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।
कारगिल विजय दिवस पर बड़ा फैसला लिया
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कारगिल विजय दिवस पर एक बड़ा फैसला लिया है। अग्निवीरों को अर्धसैनिक बलों BSF और CISF में होने वाली भर्तियों में 10% आरक्षण दिया जाएगा। इसे लेकर सीएम मोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार आज कारगिल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना के अनुसार निर्णय करती है कि हमारे यहां पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में अग्निवीर जवानों को आरक्षण का लाभ देगी।
कारगिल विजय दिवस पर मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
Comments (0)