इंदौर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर लगातार नकेल कसती नजर आ रही है इसी दौरान पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाली चाची सहित महिला के पति को गिरफ्तार किया है।
ड्रग तस्करों पर पुलिस कार्रवाई कर रही
दरअसल देश में सबसे स्वच्छ कहे जाने वाले शहर इंदौर में युवा पीढ़ी को ड्रग्स की लत लगाकर उनके भविष्य को अंधिकार में ले जाकर अपराधों की दुनिया में धकेलने वाले ड्रग तस्करों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने ऐसी ड्रग तस्कर चाची और उसके पति जब्बार को गिरफ्तार किया है। 300 से 500 में ड्रग की पुड़िया बेचकर युवा पीढ़ी को नशे की लत लगा रहे थे पुलिस गिरफ्त में आई चाची के पास से लगभग 25 से 30 ग्राम के बीच में अवैध मादक पदार्थ बरामद किए है। जिसे नशे की दुनिया के सौदागर (क्रूड) के नाम से जाना जाता है जहां केमिकल क्रूड में अन्य नशीले केमिकल पदार्थ मिलाकर सिंथेटिक ड्रग बनाकर युवा पीढ़ियों नशे की लत लगाने का काम किया जा रहा था।
अपराध की दुनिया में धकेला जा रहा
तस्वीरों को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर में नशे को लेकर प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल कर किस तरह युवा नशा करते हैं। जुगाड़ लगाकर बनाए गए इस नशे की वस्तु को नशा करने वाले ( बांगो) के नाम से जानते हैं ड्रग्स स्नेक्स सिंथेटिक ड्रग रूट एमडी चरस तमाम नशीले पदार्थ युवा पीढ़ियों में घोलकर अपराध की दुनिया में धकेला जा रहा। पिछले दिनों संयोगितागंज पुलिस ने धार्मिक स्थल पर नशा करने वालों को पकड़ कर कार्रवाही की थी। इस दौरान पूछताछ और मोबाइल में मिली जानकारी के बाद एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ था जो नशे के लिए वाहन चोरी करता था। पुलिस ने 25 अपराधियों को पकड़ा है जो नशा बेचना और नशा पीने का काम करते हैं।
ये भी पढे़- सलमान खान को दी गई Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा
तस्कर महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे है
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए अब शातिर तस्कर महिलाओं का इस्तेमाल करते हैं जिससे पुलिस की नजर से बचे रहें और आसानी से नशे का व्यापार कर सके। पुलिस ने पिछले दिनों 20 प्रकरण दर्ज कर लगभग 25 से भी ज्यादा ड्रग बेचने और पीने वालों को कार्यवाही की थी। जहां नशे की लत के बाद युवाओं को नशे का खर्च पूरा करने के लिए अपराध करना पड़ता है जहां लूट वाहन चोरी जैसे संगीन जुर्म कर शहर में घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपी चाची और उसके पति जब्बार से पूछताछ कर रही है। पुलिस को राजस्थान के प्रतापगढ़ में कई ड्रग माफिया के नाम की जानकारी मिली है।
Comments (0)