CG NEWS : रायपुर। विधानसभा चुनाव में भाजपा से मिली करारी हार के बाद प्रदेश में दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनाने का सपना पूरी तरह से टूट चुका है। 75 सीटें जीत कर पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने की दावा करने वाली कांग्रेस महज 35 सीटों पर सिमट कर रह गई है। सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस अब विपक्ष की भूमिका में है। चुनाव जीतने के बाद भाजपा में उत्साह का माहौल है तो वहीं अंतरकलह के बीच काग्रेस में हार के कारणों को लेकर मंथन का दौर अब भी जारी है। कांग्रेसी नेता अपनी-अपनी जिम्मेदारी से बचने के बजाय एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के नेताओं के एक-दूसरे से मुंह चुराने वाले बयान पर पूर्व अमरजीत भगत ने कहा कि बड़े नेताओं के बारे में हमारा बोलना उचित नहीं है. लेकिन किसी को भी इस परिणाम की उम्मीद नहीं थी । परिणाम कांग्रेस के विपरीत आया. सभी लोग इससे डिप्रेस हैं। मंत्री अमरजीत भगत ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि खुद से टिकट नहीं मांगेंगे । पार्टी चुनाव लड़ने बोलेगी तो विचार करेंगे. वहीं भाजपा नेता धरमलाल कौशिक के कांग्रेस की हालत खराब वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस की छोड़िए, कौशिक जी के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने ख्वाजा गरीब नवाज के आसताने पर भेजी चादर.....
Comments (0)