CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा के चुनाव से पहले कांग्रेस में बदलाव का दौर देखने को मिल रहा है। हाल ही में मोहम मरकाम की जगह दीपक बैज को पीसीसी चीफ बनाया गया है। जिसके बाद कांग्रेस हाईकमान से मिलने के बाद दीपक बैज रायपुर के कांग्रेस भवन पहुंच चुके हैं। जहां उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। दीपक बैज आज शपथ लेंगे, जिसकी तैयारियां हो गई है। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के पदभार ग्रहण और सरकार के कैबिनेट में फेरबदल पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसा है। बता दें कि, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने दीपक बैज पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन्हें छत्तीसगढ़ समझते तक पूरा चुनाव निकल जायगा। इसके साथ ही उन्हें सुझाव भी दिया है। वहीं, कैबिनेट में फेरबदल पर चंद्राकर ने कहा कि, कांग्रेस में तीन लोगों के अपमान का परिवर्तन है।
अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर कसा तंज
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि, "दीपक बैज को छत्तीसगढ़ समझने तक पूरा चुनाव निकल जायगा। प्रदेश अध्यक्ष के पास समय कम है, पहले उन्हें छत्तीसगढ़ घूमना चाहिए। पूरे चुनाव में सिर्फ सीएम भूपेश बघेल की चलेगी, बाकी सब कठपुतली है, दीपक बैज सिर्फ सिल ठप्पा होंगे।" वहीं, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "मान. खरगे अध्यक्ष (पारिवारिक कांग्रेस)- छत्तीसगढ़ (कांग्रेस शोषित) के वरिष्ठतम विधायक एवं मंत्री रविंद्र चौबे के स्वास्थ्य के बारे में लगातार षड्यंत्र पूर्वक समाचार पत्रों में छपवाया जा रहा है। उनके प्रिय विभाग (कृषि) को बदल दिया गया। विधानसभा में शायद सीट भी बदली जा रही है ऐसा ही अपमान जनक व्यवहार श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ भी किया गया।"Read More: विजय बघेल का बड़ा बयान, कहा- हमारे साथ जनता के 15 साल का अनुभव है
Comments (0)