मध्य प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव है। चुनाव को देखते हुए बीजेपी- कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के दौरे भी होने लगे हैं। जहां कुछ दिन पहले पीएम मोदी, फिर जेपी नद्दा ऐर इसके बाद अमित शाह के दौरे हुए तो वहीं प्रियंका गांधी ने भी एमपी का दौरा कर चुनावी बिगुल बजा दिया है। इससे पहले दोनों ही पार्टियां प्रत्येक वर्ग को साधने में जुटे है। इस बीच छतरपुर में दलित को मानव मल खिलाने की घटना सामने आई है। इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। खड़गे ने कहा कि, बीजेपी बाबा साहब के सपने को चूर चूर कर रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि, मध्य प्रदेश में 1 महीने में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय एवं पीड़ादायक वारदात हुई है
Comments (0)