मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव नहीं लड़ने की पुष्टि की। उन्होंने कहा यशोधरा ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अब तक दो लिस्ट में 79 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इन दोनों लिस्ट में यशोधरा का नाम शामिल नहीं था। ऐसी चर्चा है कि उनकी जगह उनके भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में पार्टी उतार सकती है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
दो बार ग्वालियर से सांसद रही हैं यशोधरा राजे
मध्य प्रदेश की शिवपुरी सीट से यशोधरा राजे सिंधिया 1998 से जीत रही हैं। वो दो बार ग्वालियर से सांसद भी रही हैं। फिलहाल वो मध्य प्रदेश की सरकार में स्पोर्ट्स, टेकनिकल एजुकेशन, स्किल डेवेलपमेंट एंड एमप्लॉयमेंट मिनिस्टर की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उनके चुनाव नहीं लड़ने की बात से उनके समर्थक चौंक गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यशोधरा राजे ने अपने समर्थकों से इसको लेकर बात भी की।
जल्द आयेगी बीजेपी की तीसरी सूची
बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिया था। ऐसी चर्चा है कि जब पार्टी की तीसरी लिस्ट आएगी तो उसमें भी कुछ और सांसदों के नाम हो सकते हैं। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 अक्टूबर को भोपाल पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तीसरी लिस्ट को लेकर चर्चा हो सकती है। सूत्रों की मानें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा जा सकता है। शिवपुरी सीट से सिंधिया के अलावा के सुधीर गुप्ता, वीरेंद्र कुमार और रोडमल नागर के नाम भी चर्चा में हैं।
केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मिला टिकट
बता दें कि बीते दिनों में मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को विधायकी के चुनावी मैदान में उतारा। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद पटेल को नरसिंहपुर, कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 और लोकसभा सांसद रीति पाठक को सीधी सीट से चुनावी मैदान में उतार दिया है।
Read More: क्या यशोधरा राजे सिंधिया लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? इस सवाल से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने किया किनारा
Comments (0)