भोपाल में कल, 14 जनवरी को लोकल हॉली-डे रहेगा। मंगलवार को मकर संक्रांति होने पर सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इंदौर में भी मकर संक्रांति पर छुट्टी रहेगी।सरकार ने मकर संक्रांति समेत 4 अवकाश घोषित किए हैं।
मकर संक्रांति पर कल इंदौर में छुट्टी
इंदौर शहर में कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश घोषित कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि ये स्थानीय अवकाश 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर दिया गया है। इंदौर में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस संबंध में इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ परंपरानुसार हर साल होने वाले तीन स्थानीय अवकाश की भी सूचना जारी कर दी है। बता दें कि मार्च माह में आने वाली होली पर्व पर रंगपंचमी का भी स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश 19 मार्च बुधवार को रहेगा।
साथ ही दशहरा मिलन के अवसर पर दशहरे के अगले दिन 3 अक्टूबर को भी स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा 22 अगस्त को अहिल्या उत्सव पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
Comments (0)