मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 19 मार्च तक ओले-बारिश का दौर चलेगा। मार्च में तीसरी बार शनिवार से मौसम बदलेगा। मंडला, डिंडोरी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं, जबकि 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान भी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने से ऐसा होगा। जबलपुर समेत पूर्वी हिस्से के 26 जिलों में असर पड़ेगा। नर्मदापुरम संभाग में भी मौसम बदला रहेगा।
मौसम विभाग का अनुमान, जबलपुर, शहडोल के साथ नर्मदापुरम, सागर संभाग के जिलों में भी बारिश होगी। साथ ही तेज रफ्तार हवाओं के साथ डिंडौरी, छिंदवाड़ा और मंडला जिले में ओले गिर सकते हैं।
Comments (0)