प्रदेश के निगम मंडलों में जल्द राजनीतिक नियुक्तियां देखने को मिल सकती है। बीजेपी निकाय चुनाव में बेहतर ज़िम्मेदारी निभाने वालो को तव्वजो देने के साथ नियुक्तियों के माध्यम से असंतुष्टों को साधने की भी कवायद करेगी। प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की बड़ी बैठकें देखने को मिल रही है। हाल में रातापानी जंगल के एकांतवास में हुई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है तो मांडू में तीन दिन तक चले प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गई है। अब कहा जा रहा है प्रदेश के निगम मंडलों, सरकारी वकीलों,जनभागीदारी समिति और सरकार में सभी खाली राजनीतिक पदों पर नियुक्तियां जल्द होने वाली है।
विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सरकार बीजेपी की बने
बीजेपी इन नियुक्तियों के माध्यम से असंतुष्टों को साधने की कोशिश करेगी ताकि चुनाव के समय सबके साथ पार्टी का विकास हो सके और 2023 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सरकार बीजेपी की बने। बताया जा रहा है मंत्रिमंडल में शामिल होने के इंतेज़ार में बैठे विधायकों के साथ सीनियर नेताओ को भी निगम मंडलों में एडजस्ट किया जाएगा। वहीं कांग्रेस की माने तो बीजेपी में नूराकुश्ती का खेल चल रहा है पहले से ही सिंधिया समर्थकों को निगम मंडलों में जगह दी गई है जगह फुल है ऐसे में बचे हुए नेताओ को कहां एडजस्ट किया जाएगा।
ये भी पढ़े- कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोले – भाजपा इवेंट और श्रेय की राजनीति करती है
निगम मंडलों में नियुक्तियां कब तक हो पाती है
फिलहाल अब देखना होगा नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के कारण अटकी निगम मंडलों में नियुक्तियां कब तक हो पाती है। साथ ही इन नियुक्तियों के माध्यम से असंतुष्टों को किस तरह से साधने की बीजेपी की कोशिश रहेगी यह भी देखने वाली बात होगी।
Comments (0)