MP Mission 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब एक साल से भी कम का समय बचा है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। दोनों ही दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी इसकी झलक देखने को मिली। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने की काफी उम्मीदें लगा रखी है।
बीजेपी कार्यालय में बड़ी बैठक
बता दें कि बीजेपी हिदुत्तव पर बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है, वहीं कांग्रेस ग्वालियर चंबल संभाग में सियासी बदला लेने की तैयारी में है। मध्य प्रदेश बीजेपी आगामी 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोरो शोरो पर जुट गई है। इसी कड़ी में आज भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, कार्यालय मंत्री और कार्यालय प्रभारी की सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय में बड़ी बैठक होगी। प्रदेशभर के जिला कोषाध्यक्ष, संभाग, जिला कार्यालय मंत्री और कार्यालय प्रभारी शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, राष्ट्रीय ऑडिटर वेनी थापर शामिल होंगे। चुनाव की तैयारी और ऑडिट की स्थिति को लेकर तमाम पदाधिकारी मंथन करेंगे।
सलकनपुर मंदिर में देवी लोक बनेगा
बीजेपी एक बार फिर से हिंदुत्व को लेकर बड़ा दांव खेलेगी। महाकाल लोक के बाद अब सलकनपुर मंदिर में देवी लोक बनेगा। अप्रैल 2023 से भव्य देवी लोक का काम शुरु होगा। नवरात्रि पर भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर काम होगा। मजबूत और शक्तिशाली रोप-वे का निर्माण के निर्देश दिए है। मंदिर में पैदल जाने की व्यवस्था भी बेहतर होगी। लोक में बनाए जाने वाले 64 योगिनी प्लाजा में मणिदीप, नवदुर्गा कोरीडोर, दुकानों की व्यवस्था, पार्किंग होगी। अधिकारियों को सलकनपुर मंदिर कोरिडोर का DPR तैयार करने के निर्देश दिए गए है।
कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग
दिल्ली में एमपी कांग्रेस की भी हाई लेवल मीटिंग हुई है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कमलनाथ और गोविन्द सिंह से बात की है। एमपी में नए साल में कांग्रेस संगठन में बदलाव हो सकता है। ग्वालियर-चंबल में कई जिला-ब्लॉक अध्यक्ष बदलेंगे। कांग्रेस की ग्वालियर चंबल में सियासी बदला लेने की तैयारी है।
Comments (0)