भोपाल - तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर पूरे देश में सियासी बवाल शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों के अलावा बीजेपी के तमाम नेता भी उन पर जोरदार हमलावर हो रहे हैं। इस बीच अब एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है।
राहुल-कमलनाथ सनातन धर्म को लेकर नौटंकी कर रहे हैं
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, गठबंधन I.N.D.I.A.को उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.सनातन धर्म को लेकर भी अपनी स्थिति स्पष्ट करें। वीडी शरमा ने कहा कि, राहुल गांधी - सोनिया गांधी और कमलनाथ भी सनातन धर्म को लेकर नौटंकी कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह सनातन का अपमान करते हैं। मध्य प्रदेश में कमलनाथ-दिग्विजय सिंह का सनातन को लेकर दोहरा चरित्र है, इसका जवाब दीजिए।
उमा भारती हमारे श्रद्धा और आस्था का केंद्र हैं
वहीं भारतीय जनता पार्टी फायर ब्रांड नेत्री और एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कहा कि, हमारे श्रद्धा और आस्था का केंद्र हैं उमा भारती। उमा भारती के सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, उमा भारती जन आशीर्वाद यात्रा के साथ अन्य आयोजनों की अभिन्न अंग रहेंगी। बीजेपी को उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा।
Comments (0)