भोपाल। Bhopal BCLL Pass खुशखबरी ! राजधानी भोपाल के बस यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। क्योंकि शहर में दो साल पहले बंद की गई महापौर स्मार्ट पास की सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है। यानी अब एक बार फिर इस सुविधा के शुरू होने से रोजाना बस में ( Bhopal BCLL Pass ) सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आईएसबीटी भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इसी दौरान महापौर स्मार्ट पास की शुरुआत भी की जाएगी।
लकी ड्रॉ वालो को मुफ्त यात्रा
24, 25 दिसंबर 2022 के दिन जो लोग महापौर स्मार्ट पास बनवाएगें उसमें से लकी ड्रॉ के रूप में चुने जाने वाले यात्रियों को एक माह तक लो फ्लोर बस में मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। (BCLL Pass) बता दें कि भोपाल में लो फ्लोर बसों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए कम कीमत पर सफर कराने के लिए इस सुविधा को फिर से शुरू किया जा रहा है। करीब 2 साल से बंद पड़े इस सुविधा को अब महापौर मालती राय के निर्देश पर शुरु किया जा रहा है। रविवार 25 दिसंबर से शुरू होने वाले इन महापौर स्मार्ट पास की सुविधा का लाभ यात्री ले सकेंगे। Read more- Bhopal Express: शान-ए-भोपाल की लेट लतीफी से यात्रीगण परेशान, 1 महीने से लगातार लेट चल रही
21 रूटों की 360 बसों में अनलिमिटेड यात्रा
बता दें कि भोपाल में दो पहले शुरू की गई महापौर स्मार्ट पास की सुविधा की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। तब बीसीएलएल द्वारा 800 और 600 रुपए में एक महीने के लिए बस में अनलिमिटेड यात्रा की सुविधा दी गई थी। अब एक बार फिर महापौर स्मार्ट पास के जरिए भोपाल के यात्री बीसीएलएल द्वारा 21 रूटों पर चलाई जाने वालीं 360 बसों में अनलिमिटेड यात्रा कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक भी यात्रियों के लिए 800 रुपए प्रति माह किसी भी रूट के लिए और 600 रुपए प्रति माह एक रूट के हिसाब से महापौर स्मार्ट पास बनाया जाएगा।
Comments (0)