मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रुंझ नदी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।जहां पर हीरा की चाह में पन्ना,छतरपुर,सतना सहित उप्र के करीब 20 हजार लोग डेरा डाले हुए हैं।और अब यह भीड़ रुंझ नदी के डूब क्षेत्र से जंगल की तरफ पहुँच रही है।और विश्रामगंज रेंज के पहाड़ी क्षेत्र में जंगलो को नुकसान पहुँचा रही है।लेकिन वन विभाग और जिला प्रशासन के आलाधिकारी अब इस भीड़ को रोकने के लिए नाकाम साबित हो रही है।
श्रामगंज क्षेत्र की रुंझ नदी में डैम का निर्माण कार्य चल रहा है
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के विश्रामगंज क्षेत्र की रुंझ नदी में डैम का निर्माण कार्य चल रहा है।जिसमे एलएनटी कंपनी काम कर रही है।जिसके द्वारा बड़ी मात्रा में डैम के लिए मिट्टी की खुदाई की थी।जिसमे बड़ी मात्रा में हीरा की चाल भी निकली थी।जिसे हीरा विभाग के द्वारा एक साल पहले 80 हजार क्विविक मीटर हीरे की चाल जब्त कर एलएनटी कंपनी को सुपुर्द कर दी थी।
करीब 20 हजार के लगभग लोग यहां डेरा डाले हुए
अब रुंझ नदी के आसपास हीरा मिलने की ख़बर सुनकर पन्ना,छतरपुर, सतना,सहित उप्र के करीब 20 हजार के लगभग लोग यहां डेरा डाले हुए हैं। और करीब एक माह से हीरे का अवैध रुप से उत्खनन कर रहे हैं।और अब यह भीड़ बेकाबू हो चुकी है।धीरे धीरे पहाड़ी क्षेत्र तरफ बढ़ रही है।जहां पर घने जंगलो को नुकसान पहुँचाया जा रहा है।क्योंकि लोग पेड़ो की जड़ों के नीचे से तक मिट्टी निकालने लगे हैं।और हीरा की चाह में वन्य संपदा को बड़ा नुकसान पहुचाने में जुटे हैं।
हीरा माफिया भी सक्रिय हो गए हैं
इतना ही नही यहां पर हीरा माफिया भी सक्रिय हो गए हैं।लेकिन वन विभाग एवं जिले के जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ व सिर्फ कार्यवाही के नाम पर कुछ नही कर रहे हैं।यही बजह है कि हीरा खोदने वालो की भीड़ दिनप्रतिदिन बढ़ रही है।और अब जंगल को निशाना बनाया जा रहा है।
अधिकारियों की सयुंक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करवाई जाएगी
हालांकि जब इस विषय पर पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वन विभाग और राजस्व के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर जांच करवाई जाएगी और अगर क्षेत्र में अवैध उत्खनन हो रहा है। तो वन विभाग,पुलिस एवं राजस्व के अधिकारियों की सयुंक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करवाई जाएगी। लेकिन इस बीच एक तरफ जहा रुंझ नदी के डूब क्षेत्र के साथ विश्रामगंज रेंज की पहाड़ी में हीरे का अवैध उत्खनन जोरों पर चल रहा है।तो वहीं पन्ना हीरा कार्यालय में एक सप्ताह में लगभग 20 छोटे बड़े हीरे जमा हुए हुए हैं।जो चर्चा का विषय बने हुए है।क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में एक सप्ताह में पहली बार हीरा कार्यालय में हीरा जमा हुए हैं।
Comments (0)