भोपाल, संसद भवन में जमकर हंगामा हुआ है। साथ ही सत्ताधारी दल के सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई है। इसके बाद बवाल बढ़ गया है। बीजेपी को दो सांसद घायल हैं, जिन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों सांसदों से जाकर अस्पताल में मुलाकात की है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में करारी हार की खीझ कांग्रेस संसद में निकाल रही है।
संसद परिसर में धक्कामुक्की के बाद शिवराज सिंह चौहान ने घायल सांसदों से जाकर मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस गुंडागर्दी पर उतर आई है।
Comments (0)