CG NEWS : छत्तीसगढ़ में बढ़ते गर्मी ने लोगो की जान ले रहे है, गर्मी व ओवरलोड के कारण शनिवार की दोपहर जिला अस्पताल के सामने लगे बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक से आग लग गई। ट्रांसफार्मर इतनी बुरी तरह ओवरलोड था, कि करीब डेढ़ घंटे तक तो उससे धुंआ निकलता रहा झुलसाने वाली गर्मी से जनजीवन ही नहीं, बल्कि बिजली ट्रांसफार्मर व लाइनें भी बेहाल हैं। भीषण गर्मी के बीच बिजली की खपत भी चरम पर पहुंच गई है, इसलिए बिजली लाइनें बार-बार फाल्ट हो रही हैं एवं ट्रांसफार्मर भी ओवरलोड होकर फुंक रहे हैं। ट्रांसफार्मर जलने के कारण एमएस रोड के कुछ हिस्से में डेढ़ घंटे से ज्यादा देर तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। गौरतलब है, कि तेज गर्मी के कारण बिजली नेटवर्क भी ध्वस्त होने लगा है। अंबाह सहित कई क्षेत्रों के सब स्टेशनों पर रखे पावर ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के लिए उनके चारों ओर कूलर लगाए गए हैं।
MP/CG
Comments (0)