Mahakal Temple Ujjain: उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में आज से मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। मोबाइल रखने के लिए मंदिर परिसर में विशेष तरह के लॉकर बनाए गए है। मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग करने पर 200 रु का जुर्माना लगेगा। बता दें कि कि तीन जगहों पर 10 हजार लॉकर बनाए गए है। इस मामले में उज्जैन के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले सभी तीनों द्वार पर मोबाइल रखने के लिए व्यवस्था की गई है। जो श्रद्धालु मोबाइल के साथ मंदिर परिसर में पहुंचेंगे उन्हें मंदिर समिति द्वारा बनाए गए लॉकर में ही मोबाइल रखने पड़ेंगे। इसके बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाकाल लोक में मोबाइल प्रतिबंधित नहीं रहेगा।
ऐसें रहेंगी व्यवस्था
- श्रद्धालु मंदिर में मानसरोवर द्वार, प्रोटोकॉल प्रवेश द्वार 4 व प्रशासनिक कार्यालय के पास बने भस्मार्ती काउंटर के पास मोबाइल व बैग रख सकते हैं।
- लॉकर रूम हाई टेक CCTV से लैस होंगे मोबाइल व बैग लेने रखने वालों की अलग-अलग लाइन होगी।
- शुरुआत में अभी 10,000 लॉकर की व्यवस्था की गई है।
- श्रद्धालु परिवार के साथ साथ आते हैं और सबके पास मोबाइल है तो ट्रे में एक व्यक्ति मोबाइल देगा जिसका फोटो लिया जाएगा।
- फोटो लेते ही एक क्यूआर कोड जनरेट होगा और उसका प्रिंट श्रद्धालु को दिया जाएगा।
- श्रद्धालु का डिटेल सॉफ्टवेयर में अपडेट होगा और लॉकर का नंबर उस रसीद में बताया जाएगा।
- महाकाल महालोक में ये पाबंदी नहीं होगी।
ये भी पढ़े- Bhopal News: 6 दिनों से हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी, आज सीएम शिवराज से करेंगे मुलाकात
जानकारी के लिए बता दें कि नए साल को देखते हुए 24 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक मंदिर के गर्भ ग्रह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पुर्णतः प्रतिबंध किए जाने के आदेश भी जारी किए गए हैं। वहीं मंदिर में जो लड्डू प्रसादी 300 रुपए किलो मिलती है, उसके भाव बढ़ाकर अब 360 रुपए प्रति किलो करने का निर्णय किया गया है।
Comments (0)