मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास के यात्रियों के लिए रेलवे ने फेस्टिवल सीजन से पहले बड़ी राहत दी है। भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 28 प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रियों को सीटों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
भोपाल से यात्रियों को मिलेंगी 9380 अतिरिक्त सीटें
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भोपाल से सफर करने वाले यात्रियों को अब कुल 9380 नई सीटों की सुविधा मिलेगी। ये अतिरिक्त कोच तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अमृतसर जाने वाली ट्रेनों में जोड़े जाएंगे। इसमें दक्षिण एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।
Comments (0)