बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक चार महिला कैडरों समेत छह माओवादी मारे गए हैं। इनमें से चार की पहचान हो गई है, जो 20 लाख रुपये के इनामी थे। इस कार्रवाई से माओवादियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी को बड़ा झटका लगा है।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में ढेर किए गए माओवादी इस प्रकार हैं
8 लाख रुपये का इनामी, डीवीसीएम (डिविजनल कमेटी सदस्य) दिलीप बेड़जा
5 लाख रुपये के इनामी, दो एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) माड़वी कोसा और लक्खी मड़काम
2 लाख रुपये की इनामी, पार्टी मेंबर (पीएम) राधा मेट्टा
बाकी दो माओवादियों की पहचान अभी की जा रही है।
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बीजापुर के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिलीप बेड़जा और अन्य सशस्त्र माओवादी मौजूद होने की पक्की सूचना मिली थी। इसके आधार पर डीआरजी, कोबरा और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।शनिवार की सुबह से माओवादी और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। उसी दिन दोपहर और शाम को चार माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए। रविवार को सर्चिंग के दौरान दो और माओवादी ढेर हुए। फिलहाल आसपास के क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान लगातार जारी है।पुलिस अधिकारियों का मानना है कि डीवीसीएम और दो एसीएम के मारे जाने से नेशनल पार्क एरिया कमेटी का नेतृत्व कमजोर हुआ है, जिससे क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर असर पड़ेगा।
बरामद हथियार
मुठभेड़ स्थल से कुल छह हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें एके-47, इंसास, कार्बाइन और 303 राइफल शामिल हैं।
Comments (0)