CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले के जैजैपुर विधानसभा के ग्राम बिर्रा में मुख्य मंत्री भूपेश बघेल , विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कई बड़े नेताओं के बीच जिला साहू समाज का शपथ एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम पूरी तरह से अव्यवस्था नजर आई जिला साहू समाज के कार्यक्रम के बहाने कॉंग्रेस ने की जिले में चुनावी शंखनाद की शुरुवात, कार्यक्रम सामाजिक कम राजनीति ज्यादा रहा, मुख्यमंत्री को सामाजिक कार्यक्रम में बुलाने के बहाने कई चुनावी घोषणाये भी कराया गया, जिसमे जिले में कई बड़ी घोषणाएं हुई। जैसे सबसे बड़ी घोषणाएं बिर्रा एवं बम्हनीडीह को नगर पंचायत बनाए जाने की बात मुख्यमंत्री द्वारा कही गई। वही एक और सबसे बड़ी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की समर्थन मूल्य में खरीदी छत्तीसगढ़ सरकार करेगी. मुख्यमंत्री की घोषणा करने के बाद लोग खुशी से झूमने लगे, मिठाइयां खिलाये, पटाखे फोड़े गए मुख्यमंत्री ने जिला प्रेस क्लब के लिए 25 लाख की भी स्वीकृति भवन बनाने के लिए दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में शपथ समारोह की शुरुआत हुई
जिला मुख्यालय में भव्य प्रेस क्लब बनाया जाएगा। यह सारे घोषणा जैजैपुर विधानसभा के बिर्रा में साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह से हो रहा था। जहां मंच में तीन दिग्गज विराजमान थे मौके पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में शपथ समारोह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के आसपास पूरा बैनर पोस्टर नेताओं के फोटो से पटे पड़े थे। ग्राम बिर्रा चुनावी माहौल में रम गया था पब्लिक भी अच्छी खासी जुटी हुई थी मौका था चुनावी घोषणाएं करने का जिसमें मुख्यमंत्री भी नहीं चुके… पब्लिक डिमांड के अनुसार उन्होंने उन सारी मांगों को पूरी की जिसकी जरूरत उन क्षेत्र की जनता को थी। हालांकि यह कार्यक्रम समाजिक कम राजनीति ज्यादा दिखा सामाजिक कार्यक्रम के बहाने प्रदेश के 3 दिग्गजो के कार्यक्रम में शामिल होने राजनीतमय हो गया। वही कार्यक्रम में बड़े नेताओं से मिल रही शाबाशी से आयोजक भी गदगद हो गया हालांकि इसके पीछे उनकी मंशा स्वार्थ सिद्धि करने की थी। लेकिन अपने इस मकसद से कितना सफल हो पाता है। वह आने वाला समय ही बताएगा… लेकिन जनता को जरूर यह मैसेज मिल गया कि साहू समाज के जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू अपनी चुनावी राजनीति चमकाने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन इस चुनावी वर्ष में किया है। जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही थी।पूरे कार्यक्रम में सबसे ज्यादा तारीफ अगर किसी हुई तो वह समाज की
चुनावी मौसम में सभी दावेदार अपने अपने अंदाज में नजर आए.. कोई ज्यादा भीड़ लेकर आया तो कोई कम…लेकिन पूरे कार्यक्रम में सबसे ज्यादा तारीफ अगर किसी शख्स की हुई तो वह समाज जिला अध्यक्ष की। यह कार्यक्रम के बाद क्या इसका फल उसको मिल पाएगा या नहीं मिल पाएगा। यह आने वाले समय में ही पता चल पाएगा। दूसरी ओर कार्यक्रम में भी काफी अव्यवस्था देखा गया समाज के लोगों के अलावा पार्टी के लोगों के लिए बैठक व्यवस्था अस्त व्यस्त थी… वही स्वागत कार्यक्रम में अव्यवस्था देखने को मिला.गर्मी, व उमस की वजह से लोग दिनभर परेशान रहे। कार्यक्रम में अतिथि दो हेलीकॉप्टर में पहुचे थे।हसौद में पहला हेलीपेड बना था। जिसमे गिरीश देवांगन के साथ चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव उतरे, तो दूसरा हेलीपेड बिर्रा में बनाया गया था। जिसमे रायपुर से मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष, गृहमंत्री उतरे…कार्यक्रम के अंत मे गिरीश देवांगन ने कुछ स्थानीय नेताओं को लेकर हेलीकॉप्टर में उड़ गए जिसकी चर्चा विधानसभा में गरमाई रही। मुख्यमंत्री के साथ सभी मुख्य अथितियों के लिए दोपहर का लंच भी व्यवस्था स्थल पर ही अलग से रखा गया था।Read More: रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किया जा रहा जन जागरूकता अभियान ‘हैलो जिन्दगी’
Comments (0)