CG NEWS : जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इधर जानकारी के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है। घटना अकलतरा के परसाहीबाना गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में संत कुमार शाण्डेय 32 वर्ष, संजय कुमार शाण्डेय 35 वर्ष, जितेंद्र कुमार 35 वर्ष शामिल है। इनमें दो सगे भाई है और एक चचेरा भाई बताया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, परसाहीबाना के रहने वाले संजय, संत और जितेंद्र ने गांव एक युवक से शराब खरीदकर पी थी। शराब पीते ही तीनों के पेट मे जोरदार दर्द हुआ, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। बता दें कि, जिले में यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी जहरीली शराब से और भी मौतें हुई है, यह मुद्दा विधानसभा में भी उठा था।
Comments (0)