Madhya pradesh: प्रदेश में पंचायत चनाव को लेकर ऐलान हो गया है। मतदान 5 जनवरी 2023 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतदान मत पत्र एवं मत पेटी के द्वारा एवं सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये मतदान EVM से होंगे। 5 जनवरी को 63 हजार 300 पंच और 200 सरपंचों के लिए मतदान होगा। 4 दिन बाद इसके नतीजे भी आ जाएंगे। 9 जनपद सदस्यों के लिए भी मतदान होगा। वहीं 22 दिसंबर तक नामांकन भरे जांएगे।
उप चुनाव का शोर
राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के आम/उप चुनाव वर्ष 2022 उत्तरार्ध के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया गया हैं। इसके बाद 15 दिसंबर से नाम निर्देशन पत्र भी लिए जाने लगे हैं। अब गांवों में उप चुनाव का शोर फिर से सुनाई देने लगा है।
नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने बताया है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 15 दिसम्बर, 2022 से शुरू हो गया हैं। वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है और इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। वोटिंग 5 जनवरी को होगी। पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान-केन्द्र में ही होगी।
वोटिंग के तुरंत बाद ही पोलिंग बूथ पर की जाएगी
पंच पद के लिए काउंटिंग वोटिंग के तुरंत बाद ही पोलिंग बूथ पर की जाएगी। सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की काउंटिंग 9 जनवरी को सुबह 8 बजे से विकासखंड मुख्यालय पर EVM से होगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम 9 जनवरी को और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 10 जनवरी को घोषित होंगे। ये भी पढ़े- Railways Recruitment: इंडियन रेलवे ने 2,422 पदों पर निकाली भर्ती , 15 जनवरी तक करें आवेदन
Comments (0)