उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि, किसी भी विधायक के साथ नहीं होना चाहिए भेदभाव हम अपने विधायकों का सम्मान रखेंगे बरकरार। असेंबली का मेंबर होता है विधायक। उसके साथ नहीं होना चाहिए दोहरा व्यवहार। अनुपूरक बजट का करेंगे विरोध। बजट सत्र के समय अनुपूरक बजट की क्या आवश्यकता। उधार चुकाने की भी होती है प्लानिंग। कर्ज लेने के बाद चुकाने का क्या है प्रावधान। पुरानी उधारी चुकाने के विषय में सरकार से पूछेंगे सवाल। आपदा में अवसर तलाश रही सरकार। जहां-जहां घटनाएं होती हैं वहां अधिकारियों को हटाकर अपने अधिकारी बैठाने का हो रहा काम। कैग की रिपोर्ट का मामला भी उठाऐंगे।
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि, किसी भी विधायक के साथ नहीं होना चाहिए भेदभाव हम अपने विधायकों का सम्मान रखेंगे बरकरार।
Comments (0)