कंपोजर एआर रहमान का एक बयान अब सुर्खियों में आया है। एक हालिया इंटरव्यू में रहमान ने विक्की कौशल स्टारर छावा को बांटने वाली फिल्म बता दिया।ऑस्कर विनिंग सिंगर ने इसी फिल्म के लिए म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर का जिम्मा संभाला था। अब एक साल बाद छावा को लेकर एआर रहमान का बयान चर्चा में आ गया है।
कंगना ने रहमान पर साथा निशाना
वहीं बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने सिंगर एआर रहमान के लिए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने बताया कि एआर रहमान ने उनकी फिल्म इमरजेंसी में म्यूजिक देने से साफ-साफ मना कर दिया था। रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एआर रहमान की एक क्लिप शेयर की है जिसमें वह छावा को बांटने वाली फिल्म बता रहे है।
मैंने आपसे ज्यादा पक्षपाती इंसान नहीं देखा
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पोस्ट में लिखा - डियर एआर रहमान जी। मुझे इंडस्ट्री में बहुत पूर्वाग्रह (पहले से राय बना लेना) और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी (BJP) का समर्थन करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा पक्षपाती और हेटफुल इंसान नहीं देखा है।
कंगना ने किया फिल्म इमरजेंसी का जिक्र
एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म इमरजेंसी का जिक्र किया जिसे एआर रहमान ने ठुकरा दिया था। कंगना रनौत ने आगे अपनी पोस्ट में कहा - मैं आपको अपनी डायरेक्टोरियल इमरजेंसी को नरेट करने के लिए बेताब थी। आपने तो मुझसे मिलने से ही इनकार कर दिया। मुझसे कहा गया कि आप किसी प्रोपगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।
मुझे आप पर तरस आता है
उन्होंने आगे कहा है कि, मजे की बात यह है कि इमरजेंसी को सभी क्रिटिक्स ने मास्टरपीस कहा था, यहां तक कि अपोजिशन पार्टी के नेताओं ने भी मुझे फैन लेटर भेजे थे, जिसमें फिल्म के बैलेंस्ड और दयालु नजरिए की तारीफ की गई थी। लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हो। मुझे आप पर तरस आता है।
Comments (0)