इस बार दीपावली पर्व पर राजधानी भोपाल के थाने आपको अलग ही रूप में नजर आने वाले हैं। इस बार दीपावली पर्व से पहले थानों को रिनोवेट किया जाएगा। राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद शहर के थानों को सजाया जा रहा है। इसके अलावा थानों के रंग कॉमन कर दिए जाएंगे। जिसमें एकरूपता लाने के लिए ग्रे और रेड कलर के रंग से पोते जायेंगे।शहर की चौकियों का एकरूपता लाने के लिए कलर बदलकर एक जैसे किया जायेगा। एसीपी कार्यालय और कोर्ट रूम की व्यवस्थाओं को भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा जितने थाने किराए पर चल रहे हैं उन थानों के लिए जमीन भी आवंटित की गई है।
समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं
डीसीपी हेडक्वार्टर विनीत कपूर ने बताया हम लगातार थानों के सर्वे कर रहे हैं और जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं अभी जो थानों के लिए राशि आवंटित हुई है व रंग रोगन और क्षतिग्रस्त थानों को सुधारने के लिए हुई है। चारों जोन में करीब एक करोड़ ₹5लाख की लागत से पहली बार थानों का रिनोवेशन किया जाएगा और सभी थाने शहर के एक जैसे दिखाई देंगे।
एसीपी के ऑफिस में अब कमिश्नरी के बाद कोर्ट लगती है
शहर में कई एसीपी के ऑफिस में अब कमिश्नरी के बाद कोर्ट लगती है परंतु उस कोर्ट रूम में वकीलों को बैठने तक के लिए कुर्सी नहीं है वही डीसीपी हेडक्वार्टर ने बताया कि 15 दिन में पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा और वकीलों को शिकायत है इसे भी दूर की जाएगी।
ये भी पढ़े- ग्वालियर : बुआ-भतीजे आए एक मंच पर, बुआ यशोधरा ने आगे बढ़कर स्नेह के साथ ज्योतिरादित्य को लगाया गले
Comments (0)