मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सोमवार 29 जुलाई की शाम एक 3 साल की मासूम बच्ची बोरवेल में गिर गई। कड़ी मशक्कत के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। 5 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। रेस्क्यू वर्कर्स का कहना है कि बोरवेल में बारिश का पानी भरा हुआ था। बच्ची उसमें गिरी तो बच नहीं सकी। इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं इस घटना पर सीएम डॉ मोहन यादव ने X पर पोस्ट कर दुख जताया।
सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने पोस्ट में लिखा सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम कसर में किसान पिंटू शाह के स्वयं के खेत में 3 वर्षीय पुत्री सौम्या शाह की बोरवेल में गिरकर मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस तरह की लापरवाही से बच्चों की जान जोखिम में डालना और मासूम का काल कवलित होना अत्यंत दुखद है। बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि बोरवेल के गड्ढों को खुला ना छोड़ें। आपकी सतर्कता ही बच्चों का जीवन बचा सकती है। जिला प्रशासन को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। सिंगरौली में आज बच्ची के गिरने की सूचना मिलने पर तत्काल बोरवेल के समानांतर खुदाई कर बचाव के प्रयास किए गए, लेकिन मासूम को बचाया न जा सका। बाबा महाकाल से दिवंगत की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। ।।ॐ शांति।।
सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम कसर में किसान पिंटू शाह के स्वयं के खेत में 3 वर्षीय पुत्री सौम्या शाह की बोरवेल में गिरकर मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 29, 2024
इस तरह की लापरवाही से बच्चों की जान जोखिम में डालना और मासूम का काल कवलित होना अत्यंत दुखद है। बच्चों…
Comments (0)