मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में एमपी की राजधानी भोपाल के 8 हजार 4 सौ युवाओं ने पंजीयन करवाया हैं । जुलाई से पंजीयन की प्रक्रिया हुई है। वहीं भोपाल जिले में 900 से अधिक कंपनियों में इस योजना में 7 हजार से अधिक रिक्तियां निर्मित हुई हैं। इस योजना में 8000 से 10000 रुपये मासिक वेतन युवाओं को दिया जाएगा। इस योजना के लिए चिह्नित किए गए हैं 703 कार्यक्षेत्र जिनमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल, मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आइटी सेक्टर, साफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखों-कमाओ योजना के लाभ
1. मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेंनिंग दिलवाई जाएगी।
2. युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्टायपेंड भी दिया जाएगा।
3. मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत युवाओं को 8000-10000 रुपये दिये जाएंगे।
4. जो युवा काम सीखना चाहते है उन्हें इस योजना के द्वारा काम सीखाया जाएगा और राेजगार दिलवाया जाएगा।
5. मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के रजिस्ट्रेशन 25 जून 2023 से शुरु होंगे।
6. मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना 1 अगस्त से शुरु होगी और पहला स्टायपेंड 1 सितंबर को दिया जाएगा।
7. कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र मिलेगा।
म.प्र. मुख्यमंत्री सीखों-कमाओ योजना की पात्रता
1. मध्यप्रदेश का निवासी होना जरूरी है।
2. आवेदक 12वीं/आईटीआई पास या उससे उच्च शिक्षा प्राप्त हो।
3. आवेदक 18 वर्ष का होना चाहिए।
मुख्यमंत्री सीखों-कमाओ योजना के दस्तावेज
1. बैंक खाते में आधार लिंक होना चाहिए और डीबीटी इनेबल होना आवश्यक है।
2. समग्र पोर्टल में आधार E-KYC अपडेट होना चाहिए।
3. फोटो
4. आधार कार्ड
5. मोबाइल नंबर
6. वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड
7. मूल निवासी प्रमाण पत्र
8. 12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन अंकसूची
9. जन्म प्रमाण पत्र
10. बैंक खाते की जानकारी
11. पहचान का प्रमाण
समग्र आईडी।
Comments (0)