सिंधिया-राजे परिवार की बेटी और प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा अगला विधानसभा चुनाव न लड़ने के संकेत देने के बाद बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पार्टी के आला नेता इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी की चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने भी इस सवाल से किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन के निर्णय की जानकारी चयन समिति देती है।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने क्या कुछ कहा?
अचानक शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे तोमर से जब मीडिया ने प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने इस पर गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक पार्टी है ये कांग्रेस जैसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है। यहां किसी भी प्रत्याशी के चयन का विषय होता है तो केंद्रीय चुनाव समिति क़रती है। निर्णय के बाद जिस व्यक्ति को अधिकृत करता है वह उस पर बोलता है तो आप लोग निर्णय का इंतजार कीजिए।तोमर को दिमनी सीट से मिला विधानसभा टिकट
मुरैना से सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पार्टी हाईकमान ने मुरैना जिले की दिमनी सीट से विधानसभा का टिकट देकर सबको चौंका दिया है। ग्वालियर अंचल से किसी और सांसद को टिकट मिलने पर तोमर ने कहा कि ग्वालियर अंचल में चुनाव तो हम लड़ रहे हैं।Read More: धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की बड़ी पहल, छात्राओं को मासिक धर्म के दौराम मिलेगा अवकाश
Comments (0)