तेज गर्मी में खुद को ठंडा रखने के लिए अगर आप कोल्ड ड्रिंक पीते हैं, तो स्वास्थ्य के नजरिये से यह जोखिम भरा हो सकता है। इन कार्बोनेटेड शीतल पेयमें चीनी काफी अधिक होती है, जो काफी तेजी से शरीर में पानी की मात्रा कम करने लगती है। गर्मी की चपेट में आने पर इससे गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन काम कर रहे जलवायु परिवर्तन और मानवस्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीसीसीएचएच) ने कोल्ड ड्रिंक को लेकरचेतावनी जारी करते हुए लोगों से भीषण गर्मी के मौसम में चाय और कॉफी को भीनजरअंदाज करने की अपील की है। भारतीय मौसम विभाग की ओर से रविवार को लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ओडिशा और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गयाहै, तो विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में भी गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इनके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात के कुछ हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए एनपीसीसीएचएच ने राज्यों से कहा है कि कुछ दिनों में देश के लगभग सभी हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में आ सकते हैं।
विज्ञापन
Comments (0)