Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी संगठन की बड़ी बैठक होगी। ये बैठक संगठन के कामकाज को सक्रियता के साथ आगे बढ़ाने के लिए होगी। बैठक देर शाम BJP कार्यालय में आयोजित का जाएगी। CM शिवराज सिंह चौहान समेत संगठन के तमाम बड़े नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे। प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के साथ बैठक होगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा समेत संगठन के नेता शामिल होंगे। वहीं प्रदेश में होने वाली विकास यात्रा को लेकर भी संगठन की बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी। विधायकों से चर्चा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान बतायेंगे जिलों की रिपोर्ट और सर्वे। सीएम शुवराज शाम 6.30 बजे बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।
ये भी पढ़े- Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट
बता दें कि सीएम हाउस में आज दिनभर विधायकों की रिव्यू मीटिंग का सिलसिला चलेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज विधायकों और मंत्रियों से दिनभर चर्चा कर सकते है। सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मीटिंग का दौर जारी रहेगा। विधायकों के पॉजिटिव और निगेटिव सर्वे को लेकर होगी चर्चा। अपने जिले की स्थिति और जनता के बारे में सीएम शिवराज रिपोर्ट लेंगे। अग सर्वे रिपोर्ट कमजोर होती है तो काम सुधारने के लिए सीधी हिदायत दी जाएगी। फरवरी से विकास यात्रा की तैयारी और कार्यक्रमों को बड़े स्तर पर आयोजित करने को लेकर चर्चा हो सकती है।
Comments (0)