मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। इसका कारण ये है कि अब सरकारी स्कूलों में 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिलेगी। अब तक 4 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों की सूची तैयार की जा चुकी है। हाल ही में इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से आदेश भी जारी किए गए थे। शिक्षा स्तर और गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग में अपात्र अतिथि शिक्षकों पर सरकार की यह एक तरह की सर्जिकल स्ट्राइक है। इसमें सरकारी स्कूल के परीक्षा परिणामों को लेकर संबंधित क्लास के साथ संबंधित विषय के अथिति शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार की गई है।
बच्चों का शैक्षणिक स्तर गिरने पर अतिथि शिक्षकों पर गिरेगी गाज। 30 फीसदी नंबर घटने पर जाएगी नौकरी, लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किए।
Comments (0)