मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 60 साल के हो गए हैं। सीएम डॉ मोहन यादव ने अपने जन्मदिन को बेहद अनोखे और प्रेरणादायक अंदाज में मनाया।
उन्होंने भोपाल के गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम पहुंचकर कुष्ठ रोगियों के साथ समय बिताया। मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों के बीच केक काटा।इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से कुष्ठ रोगियों को भोजन भी परोसा।
CM डॉ. मोहन यादव ने कुष्ठ रोगियों संग मनाया अपना 60वां जन्मदिन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सबसे पहले सीएम हाउस स्थित गौशाला में गौ माता की पूजा-अर्चना की और उन्हें चारा खिलाया। इसके बाद वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने शुभकामनाएं दीं।
Comments (0)