एमपी में पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। उन्होंने विधायक के कालेज में बने परीक्षा केंद्र के परिणाम की नए सिरे से जांच कराने के आदेश दिए। लेकिन इसके बाद भी इस मामले को लेकर लागतार सियासत जारी है। सारा विवाद भिंड से बसपा विधायक संजीव कुशवाह के ग्वालियर स्थित एनआरआइ कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में बने केंद्र के परिणाम को लेकर है। इसी केंद्र के 114 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यही नहीं, परीक्षा में टॉप-10 अभ्यर्थियों में से 7 इसी केंद्र से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हैं। इन्हीं दो बातों पर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे थे। इसके विरोध में गुरुवार को भोपाल, इंदौर सहित अन्य जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
परिणाम की जांच करवाने का निर्णय
इसी बीच मुख्यमंत्री ने संदेह वाले उक्त केंद्र के परिणाम की जांच करवाने का निर्णय ले लिया। बता दें, पटवारी भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल ने करवाई थी, पहले इसका नाम व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) था। व्यापमं घोटाले के बाद सरकार ने इसका नाम बदल दिया था, पर अब इसकी विश्वसनीयता पर प्रश्न उठ गए हैं। प्रदेश में इस परीक्षा को लेकर राजनीतिक वार-पलटवार भी तेज है। प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं से लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार को इस मुद्दे पर जमकर घेरा।डर्टी पालिटिक्स
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पटवारी परीक्षा मामले पर कहा कि – डर्टी पालिटिक्स में राहुल गांधी को भी घसीटा है। प्रियंका गांधी से झूठा ट्वीट कराया है। कांग्रेस झूठा आरोप लगा रही है। 1000 नहीं 114 पटवारी परीक्षा में पास हुए है। कांग्रेस को मेरी खुली चुनौती है कि खुले मंच पर सामने आए, एक एक सवाल का जवाब है। युवाओं को भ्रमित करने की राजनीति कर रहे है। जनाधार खो चुकी कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।भर्ती प्रक्रिया की CBI जांच
पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में कांग्रेस नेता अरुण यादव ने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से इस आनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी कर भर्ती करने का प्रयास किया गया है। व्यापक गड़बड़ियों को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया की CBI से जांच कराई जाए। वहीं बीजेपी प्रवक्ता गोविंद मालू का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उचित कार्रवाई की है जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।नया एंगल सामने आया
कांग्रेस की CBI जांच की मांग के बीच नया एंगल सामने आया है। बीजेपी ने पटवारी भर्ती परीक्षा में कांग्रेस नेताओं की भूमिका की जांच की मांग की है। बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता गौरव त्रिपाठी की संदिग्ध भूमिका की जांच की मांग की है। बीजेपी ने सवाल उठाया कि- गौरव त्रिपाठी और दिग्विजय सिंह के पास जानकारियां कहां से आई। दिग्विजय और गौरव त्रिपाठी के कॉल रिकॉर्ड की जांच हो। कहा कि- कांग्रेस राजनीति कर युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है।Read More: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी, अगले 24 घंटे रहे सावधान, नदी नाले उफान पर
Comments (0)