मध्य प्रदेश में 'जंगल सत्याग्रह' फिल्म पर सियासत भी शुरू हो गई है। बैतूल के आदिवासी नायकों पर बनी इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग उठी है। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इस फिल्म को देखने को लिए सभी को आमंत्रित भी किया था। वहीं सोमवार को भोपाल में प्रीमियर शो आयोजित किया गया है, जिसमें कांग्रेस के कई नेता पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग भी उठने लगी है, क्योंकि यह फिल्म बैतूल के आदिवासी नायकों पर बनी है, जिन्होंने 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी थी। बता दें कि इस फिल्म में एमपी के नेताओं ने भी अभिनेता का किरदार निभाया है।
मध्य प्रदेश में 'जंगल सत्याग्रह' फिल्म पर सियासत भी शुरू हो गई है। बैतूल के आदिवासी नायकों पर बनी इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग उठी है।
Comments (0)