मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। सुबह और रात के समय पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी अब दिन में भी अपना एहसास कराने लगी है। रात में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है।
ग्वालियर में अगर बीता 1 हफ्ता देखा जाए तो अभी तक ग्वालियर में अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच बना हुआ है, वहीं न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच बना हुआ है, लेकिन मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी, लिहाजा आने वाले दिनों में ग्वालियर संभाग में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के करीब जा सकता हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि, अभी वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है, लेकिन अभी कमजोर होने से उसका इतना प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी दिशा है, अभी जो ठंडी हवा चल रही है वह पश्चिमी हिमालय से आ रही है, उसके चलते ग्वालियर में ठंडक बढ़ रही है।
ये भी पढ़े- इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया नो थू-थू अभियान का शुभारंभ
दिसंबर की शुरुआत में तापमान में जिस तरह की गिरावट देखने को मिल रही है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर के आखिरी दौर में ग्वालियर शहर में कड़ाके की ठंड अपनी दस्तक दर्ज करा चुकी होगी। वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान नौगांव में रहा है जो कि 7.3 सेल्सियस दर्ज किया गया है।
Comments (0)