कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे इंदौर से शाजापुर जिले के लिए रवाना हो गए। जहां वे कालापीपल में जन सभा को संबोधित करेंगे। कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। राहुल गांधी किसानों के बीच पहुंचेंगे। आज एमपी में किसान, महिला, युवा हर वर्ग परेशान है। राहुल गांधी किसानों को लेकर भी बड़ा ऐलान करेंगे।
आशीष अग्रवाल ने किया ट्वीट
वहीं बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर लिखा कि, आज मध्यप्रदेश आ रहे राहुल गांधी को कमलनाथ जी द्वारा 15 महीने की सरकार में किए गए इन पापों का प्राश्चित कर जनता के सामने दंडवत माफी मांगनी चाहिए।1- संबल योजना पर ताला लगाने की माफी।
2-लाड़ली लक्ष्मी योजना को ठंडे बस्ते में डालने की माफी।
3-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बहनों को धोखा देने की माफी।
4- तीर्थदर्शन योजना पर कैंची चलाने की माफी।
5-स्मार्टफ़ोन, लेपटॉप योजना बंद करने की माफी।
6-युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के नाम पर ठगने की माफी।
7-किसानों से कर्जमाफी के नाम पर धोखा देने की माफी।
8-कॉलेज छात्राओं को स्कूटी के नाम पर छलने की माफी।
Comments (0)