मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। अर्से बाद प्रदेश की बागडोर युवा हाथों में है लेकिन अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। अब शॉर्ट टर्म को छोड़कर कांग्रेस लॉन्ग टर्म प्लान पर काम करने जा रही है। इसका फायदा आगे चलकर बड़े चुनावों में देखने को मिलेगा। अभी कांग्रेस के सामने समस्या यह है कि ग्रास रूट लेवल पर वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध कार्यकर्ता नहीं हैं, जिन्हें कैडर वोटर कहा जाता है। अब कांग्रेस एमपी में कैडर वोटर तैयार करने की तैयारी में जुटी है, जो एक समय में कांग्रेस के लिए रीढ़ की हड्डी थे। इसके लिए कांग्रेस पंचायतों का रूख करने जा रही है। पार्टी पंचायत स्तर पर अपनी कमिटी बनाएगी।
पंचायतों में पार्टी लगाएगी चौपाल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। अर्से बाद प्रदेश की बागडोर युवा हाथों में है लेकिन अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। अब शॉर्ट टर्म को छोड़कर कांग्रेस लॉन्ग टर्म प्लान पर काम करने जा रही है।
Comments (0)