मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह पर तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह मंच से तो कर्मचारियों को सस्पेंड कर देते हैं क्या कागज में भी करते हैं।
ट्वीट कर लिखा
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, प्रदेश में इस समय निलंबन का नाटक चल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर कर्मचारियों को सस्पेंड करने की नौटंकी करते हैं, जबकि कागजों में ऐसा कुछ भी नहीं होता। उनके पास अब प्रदेश की जनता को बताने के लिए कुछ नहीं बचा"
असर क्या एमपी में भी हो सकता
वहीं गुजरात चुनाव में कांग्रेस को हुए नुकसान का असर क्या एमपी में भी हो सकता है। इस सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, चूंकि गुजरात पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह प्रदेश है। संभवतः इस कारण कुछ मतदाता जरूर प्रभावित हुए है, लेकिन ऐसा एमपी में नहीं होगा। ये भी पढ़े- एमपी कांग्रेस ने शोभा ओझा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया चार मोर्चों का प्रदेश प्रभारी
शिवराज सिंह पूरे एक्शन में नजर आ रहे
आपको बता दें कि, इस समय प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। उनका बुलडोजर अपराधियों के घरों पर गरज रहा हैं। सीएम भी अक्सर अपनी सभा के मंच से किसी भी कर्मचारी के शिकायत या काम के प्रति लापरवाह नजर आता है उसे उसी समय पद से हटा देते हैं। ऐसा कई बार देखा गया जब सीएम शिवराज सिंह ने अपने संबोधन के दौरान या मोर्निग की मीटिंग में लापारवाह अफसर को तत्काल हटा दिया गया है। ये भी पढ़े- बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात
छिंदवाड़ा पहुंचे
बता दें कि कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुल नाथ के साथ 3 दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से बातचीत की।
Comments (0)