MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम ने एकदम से करवट ली है। बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी है। प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। जिसके चलते दिन का पारा 10℃ तक गिर गया है। प्रदेश के जिलों में दिन और रात के पारा में भारी गिरावट हुआ है। वहीं कई जिलों में शीतलहर के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा, लेकिन दिसंबर के अंत तक ठंडी में इजाफा देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर फिलहाल ज्यादा बर्फबारी नहीं हो रही है, लेकिन प्रदेश में सर्द हवाएं चल रही हैं जिसके चलते रात और दिन का तापमान तेजी से नीचे की तरफ लुढ़क रहा है। आने वाले कुछ दिनों में तापमान और नीचे जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार बीती रात मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पारा 10 डिग्री तक गया है। मौसम विभाग ने बताया कि बादल छंटने के बाद मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। बता दें प्रदेश में सबसे कम तापमान नौगांव में दर्ज किया गया है। प्रदेश एक नौगांव जिले में तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया है।
बारिश और ठंड की वजह से इन दिनों सर्दी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में घर से निकलते समय गर्म कपड़े जरूर पहने और अपने डाइट का ध्यान रखें। वहीं किसान अपनी फसलों का भी ध्यान रखे। खासतौर से जिनका अनाज मंडी जाने के लिए रखा हुआ है उसे पानी से बचाएं और मंडी जाते समय वाहन में पर्याप्त इंतजामात करें।
ये भी पढ़े- Ajay Chandrakar: आखिर बीजेपी नेता ने क्रिकेट हेलमेट पहनकर जनसभा को क्यों संबोधित किया
Comments (0)