चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के चुनावों को 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में कराने तथा मतगणना चार जून को कराने ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बयान सामने आये है
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि, "4 जून को फिर कमल खिलेगा" साथियों, चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। अब हमें पूरी ऊर्जा और बुलंद इरादे के साथ मैदान में उतरना है। आइए, लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता करें और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए जुट जाए।
शिवराज बोले- पूरे देश में उत्साह का वातावरण है। प्रधानमंत्री दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, उनके नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर है, इस राष्ट्रीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 400 सीटें पार करेगी। भारतीय जनता पार्टी को अब तक का सबसे ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा और रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे। इस बार कांग्रेस को अब तक की न्यूनतम सीट मिलेंगी क्योंकि उनके पास न नीति है, न नीयत है और न ही नेता। उनके नेता चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बयान सामने आए,
Comments (0)