मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने अब EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाना शुरु कर दिया। वहीं इसके बाद बीजेपी ने भी उनके बयान पर पलटवार किया। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस को खुद को बचाना है इसलिए EVM बहाना है। बीजेपी ने यह भी कहा कि फूलसिंह बरैया कमलनाथ के हिस्से की कालिख अपने मुंह पर पोत रहे हैं।
EVM बहाना है
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस को अपने कुकर्म बचाना है इसलिए EVM का बहाना है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ दिग्विजय सिंह को बचाना है, इसलिए EVM बहाना है। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला मतदाताओं को राक्षस कह रहे थे, श्राप दे रहे रहे थे।
कांग्रेस को स्वयं पर हार का ठीकरा फोड़ना चाहिए
आशीष अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में कर्जमाफ नहीं की। राहुल गांधी 10 दिन में कर्जमाफी कर वादा खिलाफी करते हैं। कांग्रेस को स्वयं पर हार का ठीकरा फोड़ना चाहिए। आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के मुह काला कराने वाले बयान पर कहा कि वह कमलनाथ के हिस्से की कालिख अपने मुंह पर पोत रहे हैं। बीजेपी की उनके साथ संवेदना और सांत्वना है। बता दें कि फूल सिंह बरैया ने ऐलान किया था कि 50 सीट से ज्यादा बीजेपी की आएगी तो राज भवन के सामने मुंह काला करूंगा।
Comments (0)